गोरखपुर: सेवायोजन विभाग के नए पोर्टल रोजगार संगम से खुले रोजगार के अवसर
सेवायोजन विभाग के नए पोर्टल रोजगार संगम(rojgaarsangam.up.nic.in) ने रोजगार के अवसर को एकीकृत कर दिया है।क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी गोरखपुर रासबिहारी चतुर्वेदी ने वार्ता में बताया कि इस पोर्टल पर जहां विभिन्न क्षेत्र की विश्वसनीय कंपनियां रजिस्टर्ड हो चुकी हैं वहीं प्राइवेट कंपनियों में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं और युवतियां भी अपना जॉब सीकर के रूप में रजिस्टर्ड हो सकते हैं।जब कोई अभ्यर्थी इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड होता है तब उसको उसकी योग्यता के अनुसार उसके प्रोफाइल में नौकरियां प्रदर्शित होने लगती हैं जिससे वह उन कंपनियों में सीधे इंटरव्यू दे सकता है।
इसके साथ ही क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय गोरखपुर प्रत्येक माह कम से कम चार से पांच रोजगार मेलों का आयोजन करता है जिसकी सूचना विभिन्न माध्यमों से अभ्यर्थियों तक पहुंचाई जाती है।इन मेलों में उत्तर प्रदेश के साथ – साथ अन्य राज्यों की प्रतिष्ठित कंपनियां प्रतिभाग करती हैं। अभ्यर्थी
rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके इन मेलों में प्रतिभाग करके अपनी नौकरी सुनिश्चित कर सकते हैं।इन मेलों में आने वाले अभ्यर्थियों की कैरियर काउंसलिंग भी की जाती है।अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय गोरखपुर से संपर्क कर सकते हैं।