आगामी होली रमजान और लोकसभा के चुनाव को देखते हुए कोतवाली पुलिस और बक्शीपुर चौकी इंचार्ज लगातार क्षेत्र में ग्रस्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिला रहे हैं।

 

गोरखपुर। होली पर्व, रमजान माह व लोकसभा चुनाव के मध्य नगर पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को सुरक्षा के एहसास दिलाने के लिए पैदल मार्च और क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं इसी के तहत आज बक्शीपुर चौकी इंचार्ज विनय कुमार गिरि और कोतवाली इंस्पेक्टर पुलिस फोर्स और सब के जवानों के साथ बक्शीपुर इलाके में पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया बक्शीपुर चौकी इंचार्ज विनय गिरी ने बताया कि होली पर्व, रमजान माह व लोकसभा चुनाव के ध्यान में रखते हुए लोगों में सुरक्षा का भाव बने रहे को लेकर कोतवाली पुलिस कोतवाली इंस्पेक्टर और बक्शीपुर चौकी इंचार्ज की नेतृत्व में एसएसबी के जवानों के साथ बक्शीपुर क्षेत्र के अन्य संवेदनशील स्थानों पर पैदल मार्च किया गया। उन्होंने बताया कि लोगों से अपील किया गया कि लोग एक दूसरे से मिलकर त्योहार मनाए। किसी प्रकार की गड़बड़ी न उत्पन्न होने दे और शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। रूट मार्च के दौरान चौकी इंचार्ज विनय कुमार गिरी इंस्पेक्टर कोतवाली एवं अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्ट–राजदीप सोनकर,गोरखपुर।

UP Ki Awaaz 24x7
Share.
Leave A Reply

Exit mobile version