नेपाल।भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती 25 दिसम्बर का समापन कार्यक्रम अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा काठमाण्डौ (नेपाल) में आयोजित जी -22 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में 29 दिसम्बर को समापन समारोह में विभिन्न राष्ट्रो की प्रतिभाओ को अटल समरसता अवार्ड से अभिनन्दन किया गया। भारत की सम्मानीय प्रतिभा गोरखपुर के की डॉ. अंतर्राष्ट्रीय कृषि वैज्ञानिक डॉ.राम चेत चौधरी का चयन कर्म स्थली गोरखपुर से काला नमक चावल को पुनर्जीवित करने और और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसको पहचान दिलाने मैं किए गए प्रयास से कार्यों का अवलोकन कर अनवरत परिश्रम पर अटल समरसता अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
नेपाल में हुए अंतर्राष्ट्रीय समरसता सम्मेलन में डॉ. राम चेत चौधरी को विशेष सम्मान”
रशियन कल्चरल सेन्टर कमल पोकरी काठमाण्डौ नेपाल के सभागार में जी -22 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन सम्मेलन, भारत की प्रतिष्ठा शक्ति, पंचशील सिद्धान्त, भारत-नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति का पुर्न उत्थान हो, भारत पुन: वैदिक कालीन जगत गुरु के आसन पर पद् स्थापित हो, भारत को संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद में विटो पावर के साथ स्थाई सदस्यता दिलवाने के उद्देश्य से सदस्य राष्ट्रो का नैतिक समर्थन की आशा में प्ररेरित अभियान को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से किया गया। जी -22 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन को 22 राष्ट्रो भारत, नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान, अल्जीरिया, एंगोला, आस्ट्रिया, क्रोरिया,फिनलैण्ड,फिन्नीश,जर्मन, ईराक, इजराईल, मैकडोनिया, मोरक्को, नीदरलैण्ड, नाईजीरिया, नार्वेजियन, रोमानिया,रायल डेनिश, तुनिशियाँ आदि का नैतिक समर्थन प्राप्त है।
UP Ki Awaaz 24x7
Share.
Leave A Reply

Exit mobile version