गोरखपुर जेल से पाकिस्तानी कैदी मोहम्मद मसरूफ उर्फ गुड्डू की रिहाई की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। वह 17 साल से भारत की जेल में बंद था। बुधवार को बहराइच एलआईयू की टीम उसे कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली लेकर रवाना हो गई। दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास को सौंपने की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद 7 फरवरी को अटारी बॉर्डर पर उसे पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा।

मोहम्मद मसरूफ को 2008 में बहराइच पुलिस ने जासूसी, देशद्रोह, जालसाजी और साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 2013 में अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। सजा पूरी होने के बाद भारत सरकार ने उसे रिहा करने का फैसला किया।

गृह मंत्रालय के अनुसार, रिहा किए जा रहे पाकिस्तानी कैदी के खिलाफ अब कोई भी लंबित मामला नहीं है। सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि कैदियों को उनके दस्तावेज और पहचान पत्र के साथ सुरक्षित रूप से अटारी बॉर्डर तक पहुंचाया जाए। मोहम्मद मसरूफ के अलावा गुजरात की जेल में बंद खादम हुसैन तैमूर और राजस्थान की अलवर जेल में बंद नंदलाल को भी रिहा किया जाएगा। तीनों कैदियों को 7 फरवरी को अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंपने की योजना है ¹।

UP Ki Awaaz 24x7
Share.
Leave A Reply

Exit mobile version