कार सवारों ने 2 युवकों को रौंदकर मार डाला-: सड़क पर टहलने निकले 3 युवकों को तेज रफ्तार कार ने उड़ाया, 2 की मौत,घटना का सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल।
गोरखपुर।गोरखपुर में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार सवार ने दो अलग-अलग हिट एंड रन के मामलों में तीन को रौंद दिया। तीन में मौके पर दो की मौत हो गई। वहीं, एक की हालत गंभीर है। वो अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है।
-घटना गोरखनाथ इलाके के रामनगर की है। हालांकि, घटना के बाद हिट एंड रन का CCTV फुटेज भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। SP सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया पुलिस फुटेज के आधार पर कार सवार की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घर से खाना खाकर बाहर टहलने निकले थे युवक
दरअसल, रविवार की देर रात तीन युवक गोरखनाथ इलाके के रामनगर रोड पर पैदल ही जा रहे थे। बताया जा रहा है कि तीनों खाना खाने के बाद घर से बाहर टहलने के लिए निकले थे। तभी सुनसान रोड पर पीछे से तेज रफ्तार में आई एक कार ने तीनों को रौंद दिया दिया। टक्कर इतना तेज था कि तीनों हवा में फुटबॉल की तरह उड़ कर जमीन पर करीब 50 फिट दूर जाकर गिरे और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा घायल हो गया। घायल युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
हादसे का शिकार हुए तीनों मृतक जाहिदाबाद मोहल्ले के रहने वाले हैं। उनकी पहचान मोईन (42) और अकील अहमद (38) के रूप में हुई है। जबकि, ताहिर की हालत गंभीर है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा। पुलिस CCTV देखने के साथ ही नंबर के आधार पर शहर में नाकाबंदी करके चेकिंग शुरू कर दी, लेकिन देर रात तक चालक पकड़ में नहीं आया। बताया जा रहा है कि मृतक जाहिदाबाद में किराने की दुकान चलाते थे।