महिला और उसकी बेटियों की पिटाई वीडियो हुआ वायरल आरोपी गिरफ्तार।
गोरखपुर।गोरखपुर जिले के बांसगांव थाना क्षेत्र के चरलहां गांव में एक महिला और उसकी बेटियों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है जिसमें कई दबंग मिलकर एक महिला और उसकी बेटियों की पिटाई कर रहे हैं। जबकि, उसका छोटा बेटा हाथ में डंडा लिए अपनी मां और बहन को बचाने की कोशिश कर रहा है। बावजूद दबंगों ने महिला और उसकी बड़ी बेटी को पीटकर अधमरा कर दिया। महिला की गलती सिर्फ इतनी कि वह अपनी जमीन पर हैंडपंप लगवा रही थी। लेकिन, दबंग इसका विरोध कर रहे थे।
जिस वक्त दबंग महिला और उसके बच्चों की पिटाई कर रहे थे, उस वक्त वहां मौजूद लोग उसे बचाने की बजाय वीडियो बनाते रहे। कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। महिला की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। साथ ही दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया, पीड़ित पक्ष अपनी ही जमीन पर हैंडपंप लगवा रहा था, जबकि, कुछ लोग इसका विरोध कर रहे थे। वीडियो आने के बाद महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया दो आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
UP Ki Awaaz 24x7
Share.
Leave A Reply

Exit mobile version