भक्ति एल्बम शिव की शरण में आओ हुआ लॉन्च
शिव की शरण में आओ एल्बम शिवरात्रि में लॉन्च करने वाले इस एल्बम के गायक अभिषेक कुमार त्रिपाठी ने प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि यह बहुत ही सुंदर और भक्ति में जीत है इसको सुनने से आपको मन की शांति मिलेगी और अलौकिक अनुभूति प्राप्त होगी, इसके गायक अभिषेक कुमार त्रिपाठी गीतकार उनकी माताजी स्वर्गीय मीरा देवी संगीत देने वाले सुशांत देव और फिर मांग कर बाबा मुंडेश्वर नाथ मंदिर गोरखपुर शिव मंदिर बागनाथ हटा कुशीनगर में इसको शूट किया गया है,इस दौरान उन्होंने शिव की शरण में आओ एल्बम के गीत को गुनगुनाया और आगे क्या कहा आपको सुनवाते हैं।
रिपोर्ट —राजदीप सोनकर/ गोरखपुर
l