–
शक्ति दे चुके हैं कि किसी भी जमीन का कोई दबंग कब जाना कर पाए लेकिन उसके बाद में घुमा पिया लगातार जानू पर कब्जा कर रहे हैं कुछ ऐसा ही मामला गोरखपुर में सामने आया आज इंदिरा नगर निवासी दिनेश कुमार गोरखपुर प्रेस का फोटो और प्रेस वार्ता की माध्यम से बताया कि मोहल्ला रसुलपुर थाना रामगढ़ताल जिला गोरखपुर में स्थित भवन-122 ई जो कि प्रार्थी दिनेश कुमार के नाम से है. जिसको एस०आई० दिपमंजली पाण्डेय व 6-7 सिपाही नाम अज्ञात थाना रामगढ़ताल गोरखपुर व धन प्रकाश पाठक पुत्र अज्ञात, रंजना पाठक पत्नी धनप्रकाश पाठक निवासीगण ग्राम व पोस्ट-धुरिया थाना कसया जिला कुशीनगर, द्वारा मिलकर एकराय होकर प्रार्थी के मकान में स्थित दीवाल व गेट तोड़े जाने पर प्रार्थी द्वारा विरोध करने पर गाली-गप्ता देते हुए फर्जी मुकदमे में फसाये जाने व धमकी देने लगे।
वीओ–पीड़ित दिनेश कुमार ने बताया कि भवन सं0-122ई0 मौजा रसुलपुर, थाना रामगढ़ताल जिला गोरखपुर का रहने वाला हूँ, प्रार्थी के भवन संख्या-122ई० उपरोक्त का तन्हा स्वामी व मालिक है बिगत 20 वर्षों से गृहकर भी आ रहा है प्रार्थी के पुर्वज उपरोक्त भवन में जानवर पाल रखे थे वर्तमान में प्रार्थी द्वारा सामन रखकर स्टोर के रूप में प्रयोग किया जा रहा था। धनप्रकाश पाठक पुत्र अज्ञात ग्राम व पोस्ट धुरिया थाना कसया जिला कुशीनगर जो कि अपराधिक व भू-माफिया किस्म का है विगत कई वर्षों से प्रार्थी की उक्त भवन पर ऐन-केन प्रकारेण कब्जा करने पर आमदा है पूर्व में भी कब्जा करने का प्रयास कर चुका है। प्रार्थी ने इस सम्बन्ध में सिविल जज जूनियर डिविजन कोर्ट नं0-1 गोरखपुर न्यायालय में वाद संख्या-938/22 दिनेश कुमार बनाम रंजना पाठक दाखिल किया है। जिसमें धनप्रकाश पाठक की पत्नी रंजना पाठक मुकदमें में हाजिर है। बावजुद इसके उपरोक्त लोग कब्जा करने का प्रयास करते रहते है। पूर्व में रंजना पाठक द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र पर लेखपाल द्वारा यह रिपोर्ट दी गयी थी। भवन संख्या-122ई0 पर प्रार्थी का ही कब्जा है। लेखपाल द्वारा अपने रिपोर्ट में माननीय न्यायालय अनुतोष प्राप्त करने हेतु रंजना
पाठक को कहा गया बावजुद इसके बिना किसी सक्षम न्यायालय के आदेश के बिना किसी विधिक अधिकार के दिनांक-23.06.2024 को एस०आई० दिपमाला पाण्डेय 6-7सिपाही थाना रामगढ़ताल गोरखपुर रंजना पाठक धनप्रकाश पाठक एक राय होकर प्रार्थी के भवन संख्या-122ई0 पर आये
प्रार्थी के भवन की दीवाल व गेट को तोड़ने लगे, जानकारी होने पर जब प्रार्थी भवन पर जा रहा था रास्ते मे ही कुछ दूरी पर एस०आई० दिपमाला पाण्डेय व सिपाहियो ने प्रार्थी को रोक लिया और गाली-गुप्ता देते हुए बोले की ज्यादा बोलोगें तो ऐसा केश लगा कर अन्दर कर देगें की जेल में सड़ जाओगें। बिना किसी सक्षम न्यायालय के आदेश के उपरोक्त पुलिस वाले
के सह पर धनप्रकाश पाठक, रंजना पाठक गेट व दीवाल तोड़ कर स्टोर में रखा सामान गायब करा दिया और जबरदस्ती गेट तोड़कर उसके स्थान पर दीवाल खड़ा कर कब्जा करने लगे जिसका मोबाइल से किया हुआ रिकार्डिंग प्रार्थी के पास मौजूद है। बिना किसी सक्षम न्यायालय के आदेश के थाना रामगढ़ताल की पुलिस सक्षम विधिविरूद्ध कार्य किया है। ।
बाइट–दिनेश कुमार,पीड़ित।