गोरखपुर।पदम श्री डाक्टर राम चेत चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन समारोह का किया आयोजन।
गोरखपुर।कालानमक धान को नवजीवन देने वाले 80 वर्षीय कृषि वैज्ञानिक डॉ राम चेत चौधरी ने अपने शुभचिन्तकों से मिले सहयोग के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए आयोजित भोज में व्यक्त किया। पीआरडीएफ के अध्यक्ष डॉ राम चेत चौधरी ने बताया कि 19 जून 2022 को उन्होंने कालानमक चावल निर्यात प्रोत्साहन बोर्ड स्थापना के लिए सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखा था। लेकिन 2 साल पूरे होने अगला बाद भी यह काम नहीं हो सका है। इसी बीच सिद्धार्थनगर कालानमक का बोर्ड बनाने की बात उठाई गई। कालानमक चावल का भौगौलिक सूचकांक 11 जनपदों का है, ऐसे में जिलेवार बोर्ड बनाने का कोई औचित्य नहीं बनता। उन्होंने कहा कि बासमती धान को भौगोलिक सूचकांक 6 प्रदेशों का है जिसके बोर्ड का मुख्यालय मेरठ में है। कालानमक धान मात्र ग्यारह जिलों से संबंधित है, ऐसे में ग्यारह बोर्ड बनाया जाना की पुरजोर अपील की। लेख
शनिवार रात आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रयागराज से आए स्वामी अभिरामाचार्य रहे। कार्यक्रम में महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, सांसद रवि किशन शुक्ला, पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र दूबे, एसपी सिटी, पीआरडीएफ उपाध्यक्ष रूक्मिनी चौधरी, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर अनिल तिवारी, गाली बंद अभियान संयोजक मनीष चौबे, प्रो सी एम सिंह, प्रो दिनेश यादव, डॉ संजीव कुमार श्रीवास्तव, भवानी प्रसाद, अगला प्रियंका वेद, शिव बदन मिश्र, पुष्कर चौधरी, धर्मेंद्र कुमार, अशोक श्रीवास्तव, प्रदीप यादव, कुमारी अंजली साहनी समेत बड़ी संख्या में महानगरवासी उपस्थित रहे।