गोरखपुर ब्रेकिंग—आज ग्रामीण विधानसभा मे जनसंपर्क करते समय सांसद रवि किशन शुक्ला ने खीरवनिया चौराहे पर मिठाई और चाय की दुकाम पर पहुच कर खुद चाय बनाने लगे
इसी बीच विपक्ष पर भी जमकर बरसे संसद रवि किशन ने कहा कि जो लोग चांदी का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए हैं हुए वे आम लोगों का दर्द क्या जाने । सदर सांसद रवि किशन को आप चाय बनाते हुए वीडियो में देख सकते हैं।
रिपोर्ट–राजदीप सोनकर/गोरखपुर