स्लग-गोरखपुर-बस्ती मंडल में 12 साल्वर समेत 25 धरे गए।
गोरखपुर।
गोरखपुर।पुलिस भर्ती परीक्षा में गोरखपुर- बस्ती मंडल से 12 साल्वर समेत 25 शातिर गिरफ्तार किए गए हैं। एसटीएफ और पुलिस ने गोरखपुर से छह को जबकि एसओजी ने तीन को दबोचा है। उधर, सिद्धार्थनगर में पांच साल्वर समेत नौ पकड़े गए हैं। जबकि देवरिया, महराजगंज और संतकबीरनगर में दूसरे के नाम पर परीक्षा देते एक-एक साल्वर को पकड़ा गया है। परीक्षा से पहले एसटीएफ ने पचा लीक कराने वाले गिरोह से जुड़े होने के शक में संतकबीरनगर के नाथनगर क्षेत्र से दो आरोपियों को दबोचा है।
गोरखपुर की एसटीएफ यूनिट की कार्रवाई में गोरखपुर से पकड़े गए साल्वर की पहचान बिहार के नवादा निवासी अंजनी कुमार के रूप में हुई। वह दुर्गेश यादव की जगह परीक्षा दे रहा था। अंजनी रेलवे में स्टेशन मास्टर है, समस्तीपुर के सिंधिया घाट रेलवे स्टेशन पर तैनात है। उसे 30 हजार रुपए एडवांस मिला था। गोरखपुर पुलिस ने अंकित कुमार यादव के स्थान पर परीक्षा दे रहे सॉल्वर शशि भूषण कुमार, सॉल्वर विकास कुमार यान अभ्यर्थी बलिराम कुमार तथा अभ्यर्थी विवेक कुमार पर परीक्षा दे रहे साल्वर धीरेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया है।