गोरखपुर। अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा भारत की प्रतिष्ठा शक्ति पंचशील सिद्धांत भारत नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति का पूर्ण उत्थान हो, भारत पुन: वेदिक कालीन जगद्गुरु के आसन पर पद स्थापित हो भारत को सुरक्षा परिषद में वीटो पावर के साथ स्थाई सदस्यता दिलवाने के उद्देश्य से सदस्य राष्ट्रौ का नैतिक समर्थन की आशा में प्रेरित अभियान को मुक्तरूप देने के लिए दिनांक 10 दिसंबर 2023 को जोधपुर स्थित जुबली कोर्ट भवन इडर के सर प्रताप सिंह जी की मूर्ति पर माल्यार्पण पूजा अर्चना कर 15 व्यक्तियों का एक सांस्कृतिक शिष्ट मंडल जोधपुर से काठमांडू इंडो नेपाल समरसता सोशल मिशन यात्रा गोरखपुर पहुची जहां चित्र मे इनडोनेपाल संस्था के प्रमुख श्री महावीर प्रसाद तोरडी का स्वागत पीआरडीयफ गोरखपुर के अध्यक्ष डॉक्टर राम चेत चौधरी ने किया। सभी लोग काठमांडू 27 से 30 दिसम्बर तक सरदार पटेल और अटल बिहारी बाजपेई की जयन्ती समारोह मे भाग लेंगे । इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय कृषि वैज्ञानिक डाक्टर रामचेत चौधरी को सम्मानित किया जाएगा नेपाल के राष्ट्राध्यक्ष आदि शामिल होगे ।