मझवार समिति जनपद गोरखपुर द्वारा श्रीराम चैक हांसूपुर वार्ड में 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ पर मझवार समुदाय के लोगों द्वारा तिरंगा के प्रति सम्मान प्रकट कर अभिवादन किया गया। सभी ने एकस्वर में राष्ट्रगान को गाया फिर मिठाइयां बाँटी गयी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित मझवार समिति के जिलाध्यक्ष अनुराग मझवार व जिला महामन्त्री के०एम०मझवार ने कहा कि 26 जनवरी को हमारे देश का संविधान लागू हुआ और देश गणतंत्र हुआ। संविधान की शपथ लेते हुए हमें सदैव देश व अपने समाज के उत्थान हेतु संकल्पित रहना चाहिए। समुदाय को संगठित कर शिक्षा के प्रति जागरूक करना होगा। शिक्षा के बल पर ही हम समाज का सर्वांगीण उत्थान कर सकते हैं।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में अनुराग मझवार,रामजन्म मझवार, के०एम०मझवार, शिवशंकर मझवार, डॉ अमित कुमार मझवार, ई०ज्योतिरंजन मझवार, ज्ञान प्रकाश मझवार, रामकुमार मझवार, ध्रुव कुमार मझवार, अरुण मझवार, सन्दीप मझवार, विवेक मझवार, सुनील मझवार आदि लोग उपस्थित थे।