कानून व्यवस्था को बलबूते बनाकर जनपद को अपराध मुक्त रखने के लिए शहर के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने पुलिस लाइन व्हाइट हाउस में एक अपराध समीक्षा की बैठक आयोजित की। इसमें उन्होंने जिले के चीफ ऑफिसर्स, सर्किल अफसर और थाना प्रभारियों के साथ टॉप-10 अपराधियों और माफिया के खिलाफ कार्यवाही का जायजा लिया।
इस संदर्भ में, डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने अपराधियों और अपराधों के विरुद्ध प्रभावी नियंत्रण के लिए कठोर कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि अवैध शराब, जुआ/सट्टा और मादक पदार्थों की बिक्री जैसे संगठित अपराधों पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए।
इस समीक्षा के दौरान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर के अलावा नगर कृष्ण बिश्नोई, अनुराग सिंह, श्याम देव, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार, अन्शिका वर्मा, और अन्य महत्वपूर्ण पुलिस अधिकारी मौजूद थे।