श्री दादी जी सेवा मण्डल ने किया 19 मार्च को फाल्गुन होली भजनोत्सव उत्सव का किया आयोजन ।
गोरखपुर। श्री दादी जी सेवा मण्डल, गोरखपुर द्वारा पवन सिंघानिया जी ने प्रेस वार्ता के माध्यम से श्री दादी जी का फाल्गुन होली भजनोत्सव उत्सव आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।” उन्होंने बताया कि इस आयोजन के क्रम में अवगत कराया गया कि दिनांक 19 मार्च 2024 को “सायं 6 बजे से निपाल लाज सिविल लाइंस में भजनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम मेंआमंत्रित कलाकार अजमेर से श्री कुंवर तेजस राणा व कोलकाता से श्री संजय शर्मा द्वारा फाल्गुन भक्ति गीतों कि प्रस्तुति की जायेंगी।”
इसी के साथ-साथ दादी जी का भव्य श्रृंगार,चुनरी,
गजरा,सवामणी,छप्पन भोग,फुलों की होली का खेलने के कार्यक्रम आयोजित है। शाम 8 बजे महाप्रसाद का आयोजन किया गया है। उपरोक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आस पास के दादी भक्तों का आगमन होगा।
प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से श्री पवन सिंघानिया भरत जालान मनीष रुंगटा, नारायण खेमका, अरूण बंका, शैलेश तूलस्यान, दीपक जालान, प्रदीप केडिया, आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट–राजदीप सोनकर,गोरखपुर।