सिद्धार्थनगर- जिले के डुमरियागंज विकास खण्ड के परसपुर गांव में बीजेपी पार्टी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सांसद जगदम्बिका पाल ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम में सांसद जगदम्बिका पाल ने लाभार्थियों में आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला गैस कनेक्शन प्रमाण पत्र और प्रधानमंत्री आवास योजना की चाभी बांटी। सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि PM मोदी ने 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर व विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। मोदी जी है तो मुमकिन हैं। सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। जो वंचित लाभार्थी है उनको देशवापी आभियान बनाकर के देश की मुख्य धारा में लाकर लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।जिससे देश को आत्मनिर्भर व विकसित राष्ट्र बनाया जा सके।