श्री जक्षय शाह की अध्यक्षता में और क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के सह-चयनित सदस्य, पूर्व सरपंच पुंसरी ग्राम, श्री हिमांशु पटेल जी के मार्गदर्शन में, ईभा सिंह ने क्यूसीआई टीम के साथ मिलकर भारतीय गाँवों में गुणवत्ता की मिशन को लाने के लिए उत्तर प्रदेश मे ‘सरपंच संवाद’ के माध्यम से दिसम्बर 15, 2023 को, ‘निर्वाण सरोवर पोर्टिको गोरखपुर’ में ‘सरपंच संवाद आउटरीच प्रोग्राम’ का आयोजन किया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध भारतीय कृषक, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्री राम चेत चौधरी जी ने कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत कार्यकारी समिति की सदस्य ईभा सिंह की प्रारंभिक टिप्पणी से हुई .उन्होंने भारत के सभी प्रधानों को एक मंच पर लाने के लिए क्यूसीआई के अध्यक्ष जक्षय शाह के दृष्टिकोण के बारे में जानकारी दी और यह भी बताया कि कैसे प्रधान सरपंच संवाद मोबाइल ऐप की मदद से अपने गाँवों को गुणवत्ता गाँव में बदल सकते हैं, जो 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने में मदद करेगा। उन्होंने भारत के पहले मॉडल गांव पुंसरी का वीडियो और सरपंच हिमांशु पटेल का दृष्टिकोण भी दिखाया। ईभा सिंह ने अपनी टीम के साथ ग्राम सभा में अपनाई गई सर्वोत्तम प्रथाओं पर चर्चा करने के लिए जिला देवरिया, गोरखपुर, बस्ती के 4 प्रधान संघ अध्यक्षों के साथ एक पैनल चर्चा आयोजित की और प्रधान संघ अध्यक्षों के साथ उनके दृष्टिकोण और समस्याओं के बारे में भी चर्चा की जिसका वे अपने ग्राम सभा स्तर पर सामना कर रहे हैं । ईभा सिंह ने ग्राम सभा स्तर पर महिला विकास के साथ पैनल चर्चा को समाप्त किया, पैनल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं सभी प्रधानों द्वारा चर्चा की काफी सराहना की गई। सभी प्रधानों से अपनी ग्राम सभा के विकास के लिए का विजन साझा करने को कहा गया। क्यूसीआई टीम के सदस्य विकास और और जयंत ने बताया कि कैसे सरपंच संवाद एप्लिकेशन पर रजिस्ट्रेशन करके वह लोग सहायता प्राप्त कर सकते हैं और बाकी सरपंचों से कनेक्ट हो सकते हैं।
सरपंच संवाद मोबाइल ऐप
सरपंच संवाद मोबाइल ऐप का लक्ष्य भारत भर के लगभग 2.5 लाख सरपंचों को जोड़कर नेटवर्किंग, ज्ञान के प्रसार और सहयोग हेतु एक मंच के रूप में कार्य करना है। गुणवत्तापूर्ण गांव के निर्माण हेतु सरपंचों का सशक्तिकरण: इस ऐप के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी तथा प्रशिक्षण मॉड्यूल तक पहुँच को सुनिश्चित कर अपने गाँव में सुशासन को बढ़ावा दें ।
मुख्य अतिथि ने सरपंचों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की थीम की सराहना की और सभी प्रधानों और टीम क्यूसीआई को बधाई दी सत्र के दौरान सभी प्रधानों ने इस आयोजन की बहुत सराहना की और क्यूसीआई टीम से सरपंच संवाद कार्यक्रम के और अधिक आउटरीच कार्यक्रम की व्यवस्था करने का अनुरोध किया।
1 Comment
बहुत ही शानदार कार्यक्रम