ब्रेकिंग न्यूज यूपी,बस्ती
जवीउल्लाह पुत्र मोहम्मद युसुफ निवासी ग्राम-पिरैला गरीब,थाना- सोनहा,तहसील-भानपुर,जिला-बस्ती ने दबंग,गोलबंद,जालसाजगण के खिलाफ शीघ्र मुकदमा दर्ज कर अपने परिवार की सुरक्षा हेतु सरकार से लगाई गुहार
पीड़ित के गांव के निवासीगण नियाज अहमद पुत्र हफीजुल्लाह आदि द्वारा एक जाली,फर्जी व कूटरचित उपजिला मजिस्ट्रेट भानपुर न्यायालय के आदेश कापी देकर मकान गिरने से बचाव व खेत सुरक्षित करवाने के नाम किया अवैध धन वसूली
जिसकी शिकायत पर SDM भानपुर द्वारा जालसाजगण के खिलाफ मुकदमा दर्ज न कराकर धारा-151 मे चालान कर रिहा कर दिया गया
बदले कीभावना से जालसाजगण द्वारा पीड़ित परिवार को जान से मार डालने की मिल रही है धमकियां